जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया गौशाला एवं बायो गैस प्लांट का दौरा
व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर डॉ पीतम सिंह ने विकास खंड लखावटी अंतर्गत ग्राम रामगढ़ दौलताबाद स्थित कान्हा गौशाला और बायो गैस प्लांट का दौरा किया। उन्होंने प्लांट पर पहुंचकर उसकी कार्यप्रणाली को देखा । अस्थाई गौशाला में लगभग 1300 से अधिक गौ वंश मौजूद थे। डी पी आर ओ ने बताया कि गौबर से गैस बनने का प्लांट गौशाला को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगा। साथ ही इसका भरपूर फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने गौशाला और बायो गैस प्लांट का निरीक्षण कराया। डी पी आर ओ ने गौशाला की भूसा चारा, पानी साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संतोष जताया।सहायक विकास अधिकारी पंचायतपवन कुमार ,ग्राम पंचायत सचिव जयंत चौधरी,विभोर मलिक, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल