जिला सर्विसलांग अधिकारी ने सील किए दो अवैध क्लिनिक
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से मचा कस्बे में हड़कंप

औरंगाबाद( बुलंदशहर )स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कस्बे में अनाधिकृत रूप से चल रहे दो क्लिनिक सील कर दिए। स्वास्थ्य विभाग की कड़क कार्रवाई से कस्बे के झोलाछापों, अनाधिकृत क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। अनेक शटर डाउन कर मौके से रफ़ूचक्कर हो गये।
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विसलांग अधिकारी डॉ रमित कुमार ने औरंगाबाद कस्बे में छापामारी कर जहांगीराबाद रोड टीचर्स कालोनी में अवैध रूप से चल रहे दो डैंटल क्लिनिक सील कर दिए। क्लीनिक सील किए जाने की खबर से कस्बे में हड़कंप मच गया और अनेक क्लीनिकों के संचालक शटर डाउन कर रफ़ूचक्कर हो गए। डॉ रमित के अनुसार विजय दांतों का लैब और क्लीनिक एवं विजय श्री दांतों का अस्पताल सील कर दिए गए हैं। कुछ को नोटिस जारी किए गए हैं।
नोडल अधिकारी डॉ हरेंद्र बंसल ने बताया कि जो क्लीनिक सील किए गए हैं उनके चिकित्सक अपनी डिग्री दिखाने में असमर्थ रहे साथ ही उनका पंजीकरण भी नहीं पाया गया है। उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल