राजस्थान

दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का लाभ दिया गया

हनुमानगढ़:राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर सोनी एवं पीलीबंगा मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज अरोड़ा के मार्गदर्शन में दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का लाभ दिलवाया गया।समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है जो नरसेवा नारायण सेवा के बराबर है मानवता की भलाई करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।वहीं समिति द्वारा नरसेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए”दिव्यांग सेवा आपके द्वार” मिशन के तहत सोमवार को टीम के सहयोग से डबलीराठान, पीलीबंगा,हनुमानगढ़,संगरिया,टिब्बी सहित अन्य उपखंड क्षेत्र में दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र से वंचित दिव्यांगों हरप्रीत सिंह व सिकंदर सिंह डबलीवास मोलवी,मिठूराम डबलीवास चुगता,रवि कुमार व मोहम्मद साहिल एवं माफी तथा मंगासिंह निवासी मंडी पीलीबंगा,गौरव बेनीवाल पीलीबंगा गांव,भादर रामपुरा,मोनिका लखासर सहित विभिन्न श्रेणी के 15 दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का लाभ दिलवाया गया।जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन की मेडिकल टीम के विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम द्वारा द्वारा आवश्यक जांच को पूर्ण करते हुए विभिन्न श्रेणी के 15 दिव्यांगों को दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र का लाभ दिया गया।इस पुनीत कार्य में जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन पुलिस चौकी प्रभारी अंग्रेजसिंह,रोगी मित्र नरेंद्रसिंह राठौड़,समिति सदस्य एवं समाजसेवी राकेश बगड़िया, समिति सदस्य होशियारी लाल लखुवाली व सदासुख राठौड़ गोलूवाला निवादान,जिला चिकित्सालय ई-मित्र संचालक कालूराम मोरवाल,हनुमानगढ़ टाउन समाजसेवी इमरान खान, ब्लॉक पीलीबंगा विशेष शिक्षक महावीर प्रसाद एवं सुरजीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट- डी एल सारस्वत, ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!