ग्राहक बुलाने को लेकर चिकित्सकों में हुई जमकर मारपीट
तोड़फोड़,दो घायल पुलिस मौके पर, पांच हिरासत में

औरंगाबाद( बुलंदशहर )एक मरीज (ग्राहक) को बुलाने को लेकर दो तीन चिकित्सक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। क्लीनिकों में तोड़फोड़ हुई। बबाल की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।दो घायलों की डाक्टरी कराई गई। रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है।
औरंगाबाद में अपने किस्म का अजब मामला प्रकाश में आया। गुरुवार को चरौरा मुस्तफाबाद निवासी एक युवक जहांगीराबाद रोड पर पैंठ वाली गली में एक चश्में वाले की दुकान पर आंख दिखाने पहुंचा। आरोप है कि सामने वाले दुकानदार ने उस मरीज़ को इशारा करते हुए आवाज़ देकर अपनी दुकान पर बुला लिया। इसी बात को लेकर दोनों तथाकथित चिकित्सक आपस में गाली गलौज करते हुए भिड गए। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर मर मार पर उतर आये। दोनों के क्लीनिकों में एक दूसरे पक्ष ने तोड़फोड़ कर डाली। एक पक्ष का अरविंद और दूसरे पक्ष के नितेश को चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के पांच लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। घायलों की डाक्टरी कराई गई है। थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल