बुलन्दशहर

बुलंदशहर में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन, ओपीडी बंद 

महिला डाक्टर के हत्या आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाही की मांग को लेकर जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर कार्य करते रहे 

बुलंदशहर : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में शनिवार को बुलंदशहर में डॉक्टर प्रदर्शन किया। जिसमें प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा बुलंदशहर (पीएमएस) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के नेतृत्व में जिला इकाई के पदाधिकारियों ने भी शनिवार को अपने अस्पताल एवं क्लीनिक की ओपीडी बंद करते हुए प्रदर्शन किया। जनपद में निजी चिकित्सकों ने सुबह से निजी अस्पतालों की क्लीनिक में किसी भी वाह्य रोगी का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जा रहा है। उसी क्रम में जिला अस्पताल की ओपीडी दोपहर एक बजे से बंद रही है। हालांकि जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं संचालित रही हैं।

बुलंदशहर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा जिलाध्यक्ष डा. मनोज चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक चिकित्सकों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में दोपहर एक बजे ओपीडी को बंद कर दिया। उसी दौरान सभी चिकित्सकों जिला अस्पताल प्रांगण में एकजुट होकर महिला चिकित्सक की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल प्रांगण में बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए महिला चिकित्सक के हत्या आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। उधर, आईएमए के अध्यक्ष डा. संजीव गोयल ने बताया कि उन्हें प्रदेश इकाई से निर्देश मिले हैं कि शनिवार को पूरे दिन अस्पताल की ओपीडी की सेवाएं बाधित रखी गई हैं। जनपद के समस्त निजी अस्पताल में मरीजों kp उपचार नही दिया गया। शुक्रवार की शाम प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा बुलंदशहर (पीएमएस) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल से जिलाधिकारी कार्यालय तक कैंडल मार्च निकालकर मृतक महिला डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। उसी दौरान चिकित्सकों ने जिलाधिकारी बुलंदशहर चंद्र प्रकाश सिंह को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। चिकित्सकों ने ज्ञापन के माध्यम से सभी चिकित्सकों की सुरक्षा सहित विभिन्न मांग रखी हैं। जिसमें महिला चिकित्सक के हत्या आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कर्रवाही की मांग की।

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा के जिला उपधायक्ष डा विकास राय ने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम के संबंध में बताया कि फिलहाल शनिवार के लिए प्रदेश इकाई के आवाहन पर कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके बाद यदि फिर ऊपर से निर्देश मिलते हैं तो उसी क्रम में आंदोलन की रूपरेखा को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ नेतृत्व में जिला इकाई से जुड़े चिकित्सकों एवं कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर फिलहाल सांकेतिक गुस्सा प्रदर्शित किया है। ओपीडी भवन परिसर में सभी डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने एकजुटता का प्रदर्शन भी किया है। इस मौके पर डा. आशीष मुद्गल, डा. सचिन भाटी, डा. हरेंद्र सिंह, डा अजय पटेल, डा राजेंद्र प्रसाद, डा नवल किशोर, डा कमलेंद्र भारद्वाज, डा शिवानी सिंघल, डा कीर्ति वात्रा, मंजू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!