रक्तदान कर दी काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि
बुलंदशहर: देश के स्वतंत्रता संघर्ष के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष महोत्सव के उपलक्ष्य में दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुक्रवार को बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल में राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह, एसपी रोहित मिश्रा, सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मनीषा जिंदल एवं राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह आदि अतिथियों ने भारत माता एवं काकोरी के शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने शिविर में शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए 9 अगस्त 1925 को काकोरी में क्रांतिकारियों द्वारा ऐतिहासिक संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा वर्ष भर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर देश के अमर शहीदों को नमन किया जाएगा। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को अभिनंदन पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम संयोजक राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप को भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। रक्तदान करने वाले सभी 2 दर्जन रक्तदाताओं को उपहार एवं डोनर कार्ड देकर प्रोत्साहित किया।
यश राजपूत, विकास कुमार, भावुक सिंघल, मनोज गुप्ता, सुरेश भाटी, प्रमोद कुमार, शिवम गौड़, मोहित शर्मा, राकेश अग्रवाल, जय भगवान सिंह आदि 2 दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।
व्यवस्थाओं में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, आचार्य कृष्ण मिश्रा, देव शर्मा, जीतू गुप्ता, अरुण राजपूत, पिंटू गुर्जर, विकास सिंह, रवि पाल, शुभ पंडित, रामअवतार लोधी, अनुज जौहरी आदि सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी सम्मिलित रहे।