ग्रेटर नोएडा

23-24 अक्टूबर, 2024 को गलगोटियाज कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा डॉ. अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2024-25

ग्रेटर नोएडा:डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में डॉ. अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2024-25 (AKTU जोनल फेस्ट) का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर, 2024 को गलगोटियाज कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। इस आयोजन में गौतम बुद्ध नगर जोन के विभिन्न कॉलेजों से लगभग 2,300 प्रतिभागी भाग लेंगे, जो एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसी खेल प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाएंगे।

इस प्रतिष्ठित आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में ओलंपियन, अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्री संजीव सिंह होंगे। श्री सिंह पूर्व में भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत खेल प्राधिकरण के उच्च प्रदर्शन निदेशक और टाटा हाउसिंग एवं टाटा रियल्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से इस आयोजन को विशेष प्रेरणा मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!