दनकौर

जिला शिक्षा परिषद् संस्थान दनकौर में हुआ नवाचार महोत्सव का आयोजन

दनकौर:आज जिला शिक्षा परिषद् संस्थान दनकौर गौतम बुद्ध नगर में नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक,माध्यमिक एवं डायट के प्रवक्ताओं ने अपने-अपने टी एम बनाकर प्रदर्शित किए।

निर्णायकों में डॉक्टर श्रीकांत द्विवेदी प्रोफेसर गलगोटिया यूनिवर्सिटी, डॉक्टर छवि तोमर डायट हापुड़ , श्री नदीम अख्तर खान प्रवक्ता डायट बुलंदशहर और राजेश खन्ना प्रवक्ता सामाजिक विज्ञान आदि रहे , आप सभी द्वारा प्राथमिक स्तर पर 45 उच्च प्राथमिक स्तर पर 21 माध्यमिक स्तर पर 25 तथा डाइट स्तर पर चार्टों का प्रदर्शन किया गया।

टीएलएम के माध्यम से नए विचार, बेस्ट प्रैक्टिसेज, टीचिंग स्किल्स, एक्टिव टीएलएम आदि को निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी गौतम बुद्धनगर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष नगर पंचायत दनकौर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुध नगर उपस्थित रहे।

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री भोला कुमार तथा मंच संचालन श्री भूपेंद्र सिंह और दीक्षा मैडम द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव द्वारा नवाचार की महत्वता और नवाचार का शिक्षक द्वारा उपयोग कर छात्र हित में कितना उपयोग किया जा सकता है को स्पष्ट किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुध नगर द्वारा प्राथमिक स्तर पर उच्च प्राथमिक स्तर पर माध्यमिक स्तर पर तथा डाइजेस्ट स्तर पर सभी टीएम का अवलोकन किया गया तथा शिक्षकों से नवरी कौशलों शिक्षण योजना, नवरीचारी शिक्षण को जीवंत बनाने हेतु मार्गदन दिया गया। शिक्षक का जादू लूडो गेम द्वारा जोड़ना घटाना कॉन्सेप्ट। सर द्वारा शिक्षण में नवाचार को बढ़ावा देने शिक्षकों को अपने नवीन विचारों को जनपद स्तर पर प्रस्तुत करने तथा छात्रों के लिए शिक्षकों को अपडेट रहने पर बल दिया गया। जनपद स्तरीय कार्यों की भूरी भरा प्रशंसा की गई। शिक्षा जगत में नवीन विचारों व नवीन कौशलों की असीम संभावनाएं होती हैं जिनका हमें प्रत्येक स्तर पर उपयोग करना चाहिए।

कल्पना शर्मा जैसपुर वेसपुर प्रथम स्थान प्राथमिक स्तर, पारूल चौधरी स मामूरा तो द्वितीय स्थान, रिचा शर्मा दयानतपुर फर्स्ट स्थान, उच्च प्राथमिक स्तर पर रश्मि तिवारी की जमशेदपुर तनुजा राजपूत यूपीएस मुरादपुर द्वितीय स्थान शालिनी सारस्वत की रुणिचा स्थान, माध्यमिक स्तर पर कृष्ण कुमार शर्मा जीआईसी नोएडा प्रथम स्थान , डॉ रजनीश कुमार वीआरएसबी कॉलेज कलौंदा, दित्य स्थान , प्रीति शर्मा जीआईसी नोएडा तृतीय स्थान। डाइट स्तर पर प्रथम स्थान श्री वेद प्रकाश मौर्य का रहा । उप प्राचार्य अर्चना गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा अंत में प्रोग्राम के समापन की विधिवत घोषणा की गई।नवाचार महोत्सव में नियाज वारिस वारसी धनराज सिंह संदीप कुमार,नीता सिंह, डॉ रेनू राइट्स ज्योति दीक्षित अर्चना आर्य व समस्त कार्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!