राजस्थान

पुलिस ने आई टी आई वार्ड नंबर 28 को डोडा पोस्त बेचते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

अनूपगढ़:अनूपगढ़ पुलिस थाने में मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु रेंज स्तर पर चलाये गए अभियान ऑपेरशन फ्लश आउट के तहतआरोपी शिव लाल पुत्र हनुमान दास 60 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 28 अनूपगढ को आई टी आई के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे 7 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है एन डी पी एस में मुकदमा दर्ज अनुसंधान श्री नवनीत जी थानाधिकारी रावला को सुपुर्द किया गया है।पकड़ने वाली पुलिस टीम में सरदार सिंह एस आई, बाबूलाल, पवन कुमार, राजेश , महेन्द, प्रमुख रहे

डी एल सारस्वत अनपगढ़ की खास रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!