द्रोण मेला -101 वां वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला कुछ बदलावों के साथ शुरू
गौतम बुद्ध नगर से भाजपा सांसद व, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने उद्घाटन कर किया मेले का शु:प्रारंभ
द्रोण नगरी: श्री गुरु द्रोणाचार्य के पवित्र प्रांगण में धार्मिक ऐतिहासिक व जनपद का सर्वश्रेष्ठ 101 वां वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला कुछ बदलावों के साथ आज 25 अगस्त को गौतम बुद्ध नगर के भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने उद्घाटन कर शुप्रारंभ किया इस मौके पर गौशाला कमेटी सहित भाजपा के वरिष्ठ व क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे, प्रतिवर्ष की भांति सर्वश्रेष्ठ भगवान श्री कृष्ण जी की याद में उन्हीं के जन्मदिवस पर मनाया जाता है यह 101 वां वार्षिक मेला इस वर्ष भी अत्यंत उत्साह वह समरोह के साथ मिति भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी से शुक्ल पक्ष द्वितीया संवत 2081 तदानुसार 25 अगस्त से 6 सितंबर तक हो रहा है,
दनकौर में मंदिर की मान्यता इस जगह श्री गुरु द्रोणाचार्य जी का प्राचीन मंदिर है इस मंदिर में एकलव्य द्वारा निर्मित श्री गुरु द्रोणाचार्य जी की प्रतिमा स्थापित है जिसकी मान्यता करने वाले सज्जन दूर-दूर से मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु इस मंदिर में आते हैं तथा मंदिर द्वारा आयोजित मेले में मनोरंजन करते हुए धर्म लाभ उठाते हैं,
मेले का आकर्षण -इस वर्ष भी कबड्डी व विराट दंगल होगा जिसमें देश भर के अनेक छोटे-बड़े प्रसिद्ध पहलवान श्री गुरु द्रोणाचार्य के अखाड़े में उतरकर शोभा बढ़ाएंगे उन्हें अनेक प्रकार के पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया जाएगा,
सांस्कृतिक समारोह द्रोण नाट्य मंडल अपने 101 वर्षीय विशाल रंगमंच पर कुछ बदलावों के साथ धार्मिक सामाजिक ऐतिहासिक नाटक गीत नृत्य और अनेक मनोहर दृश्य दृश्यावलियों सहित अनेक नयनाभिराम कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा,
इसके अतिरिक्त अनेक मनोरंजन खेल तमाशा जैसे सर्कस काला जादू कठपुतली विभिन्न प्रकार के झूले एवं विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकान एवं दैनिक रोजमर्रा में उपयोग आने वाली वस्तुओं की दुकान भी लगाई गईं है,
श्री द्रोण तालाब( कुंड) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम:-
27 अगस्त प्रातः 10:00 बजे से 7:30 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता (लीग मैच ),28 अगस्त प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक सेमीफाइनल व फाइनल मैच, 3:00 बजे से दंगल, 29 अगस्त दोपहर 3:00 बजे से दंगल 30अगस्त दोपहर 3:00 बजे से दंगल,
श्री द्रोण नाट्य मंडल पर प्रस्तुत होने वाले रात्रि कार्यक्रम :-
25 अगस्त रात्रि 8:00 बजे से बांके बिहारी की भजन संध्या 26 अगस्त रात्रि 8:00 बजे से श्री कृष्ण लीला एलईडी पर मंचन, 27 अगस्त रात्रि 9:30 बजे से सूफियाना नाइट,28 अगस्त रात्रि 8:00 बजे से बाबा मोहन राम का जागरण,29 अगस्त रात्रि 8:00 बजे से रागनी महोत्सव ,30 अगस्त 8:00 बजे से रागनी महोत्सव , 31 अगस्त श्री कृष्ण जन्म लीला के नाटक का मंचन दिल्ली रंगमंच के कलाकारों द्वारा ,1 सितंबर रात्रि 9:30 बजे से वीर झलकारी बाई एवं बैजू बावरा के नाटक का मंचन दिल्ली रंगमंच के कलाकारों द्वारा 2 सितंबर 9:30 बजे से शहीद भगत सिंह एवं कर्ण महारथी के नाटक का मनचंदा दिल्ली रंगमंच के कलाकारों द्वारा 3 सितंबर रात्रि 9:30 बजे से पृथ्वीराज चौहान एवं वीर हकीकत राय के नाटक का मंचन दिल्ली रंगमंच के कलाकारों द्वारा ,4 सितंबर रात्रि 9:30 बजे से कवि सम्मेलन 5 सितंबर रात्रि 9:30 बजे से सांस्कृतिक नृत्य महोत्सव 6 सितंबर रात्रि 8:30 बजे से गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जयंती कार्यक्रम
इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर 7:30 बजे से मंदिर में श्री कृष्ण भजन व कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है,
रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)