आस्था
द्रोण नगरी:आस्था का प्रतीक प्राचीन श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर

द्रोण नगरी:दनकौर नगर में स्थित आस्था का प्रतीक प्राचीन गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर को जीर्णोद्धार हेतु लगभग 16 वर्ष पूर्व (2009) तोडा गया था परंतु आपसी विद्वेष की वजह से आज तक श्री राधा कृष्ण मंदिर का शिखर (बुर्जी) का पुर्ननिर्माण नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुरातत्व विभाग से मिलकर मंदिर के आसपास अन्य जगह निर्माण कार्य करा दिया गया है। शिखर (बुर्जी) का निर्माण न होने की वजह से भक्तों में बहुत निराशा व आक्रोश है





