चुनावी रंजिश के चलते अन्हैडा में प्रधान के भाई पर चलाई गोलियां
ब्लाक प्रमुख पति सहित तीन नामजद
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) ब्लाक अगौता अंतर्गत ग्राम अन्हेंडा में गुरुवार की रात्रि में बाईक सवार अज्ञात तीन युवकों ने ग्राम प्रधान प्रमोद चौधरी के आवास पर पहुंचकर उसके बड़े भाई सोनू पर उस समय गोली चला दी जब वह खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकले। गोली चलते ही सोनू ने पीछे भागते हुए दरवाजा बंद कर खुद को हमलावरों से बचाते हुए छत पर पहुंचकर माजरा समझने का प्रयास किया तो बदमाशों ने छत पर भी फायरिंग कर दी। सोनू ने शोर मचा दिया तो हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पीड़ित पक्ष ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर थाना प्रभारी सोमनाथ राय पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखे बरामद किए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर ग्राम अन्हेंडा निवासी अगौता ब्लाक प्रमुख रेनू चौधरी के पति आदेश चौधरी सहित गौरव सिरोही व अरुण को नामजद किया है।
जहां पीड़ित पक्ष का कहना है कि प्रमुख पति ने चुनावी रंजिश के चलते शूटरों से हमला कराया है वहीं दूसरी ओर प्रमुख पति ने तमाम आरोपों को नकारते हुए अपनी छवि धूमिल करने का प्रयास बताया और जांच में सत्य सामने आने की बात कही।
थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने बताया कि ग्राम प्रधान थाने का हिस्ट्रीशीटर है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। जांच में घटना के समय प्रमुख पति की लोकेशन बुलंदशहर में पाई गई है। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। सी ओ शिव ठाकुर ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।घटना से गांव में दहशत फैली हुई है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल