मामूली बारिश से औरंगाबाद मेन बाजार में बन गये ताल तलैय
फुटों पानी से दुकानदारों की जान सांसत में, जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) चालू सीजन की पहली बारिश से जहां भीषण गर्मी से तप रहे आम आदमी ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर मेन बाजार में हुए भीषण जल भराव से दुकानदारों की जान सांसत में फंसी रही। अनेक दुकानदारों को दुकान में पानी भर जाने की आशंका सता रही थी।
बुधवार को भोर में इस मौसम की पहली बारिश शुरू हुई हालांकि दो तीन दिन पहले आसपास के क्षेत्र में बारिश हुई लेकिन कस्बे में बुधवार को ही मानसून की पहली बारिश हुई। इस दौरान मेन सदर बाजार में भारी जलभराव होने से नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था और नालों की सफाई की पोल खुल गई। दुकानदारों को दुकानों में पानी भरने की आशंका होने लगी।
मेन बाजार में बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या पिछले कई सालों से चली आ रही है। जल भराव होने पर अस्थाई समाधान करा दिया जाता है। लोगों की मांग है कि इस समस्या का जल्द स्थाई समाधान कराया जाये जिससे दुकानदारों को जल भराव होने से आर्थिक नुकसान ना झेलना पड़े।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल