ग्रेटर नोएडा

ई.प्रवीण कुमार सिंह अधिशासी अभियंता को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

मनीष भाटी बी.डी.सी (कठेहरा) ने शिकायत करने का अपनाया यह अनोखा रास्ता

ग्रेटर नोएडा:आज ई.प्रवीण कुमार सिंह अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खंड दादरी कार्यालय पहुँचकर मनीष भाटी बी.डी.सी (कठेहरा) ने विधुत विभाग के कुछ कार्यो की सराहना की फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गांव कठेहरा की मुख्य समस्या विधुत विभाग के द्वारा कुछ जगह खंबे तो लगाये गये परंतु उनपर आज तक तार नहीं लगाये गये ग्रामीणों को एक दूसरे के घरों की छतों के ऊपर से केबल डाली हुई है कभी भी अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है कुछ जगह मंदिर स्थल तक लाईट व खंबो की व्यवस्था नहीं है आये दिन ट्रांसफार्मर खराब रहते है कई कई दिन तक बिजली गुल रहती है

भीषण गर्मी में धरातल की सच्चाई से अवगत कराया गया । ई प्रवीण कुमार सिंह ने सभी उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और जल्द ही समस्याओं का धरातल पर समाधान करने के लिए एसडीओ को लिखित में नोट करवाया कठेहरा गांव की समस्याओं के साथ साथ दादरी नगर व क्षेत्र के आसपास के गांवो की विद्युत विभाग की समस्याओं से भी अवगत कराया ,

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!