शिक्षा समाज को जोड़ती है -प्रो० रामगोपाल यादव

ग्रेटर नोएडा:आज चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफ़ेसर रोम गोपाल यादव गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुँचे समिति द्वारा क्षेत्र के विभिन्न प्रतिभाएँ कुश्ती कबड्डी डॉक्टर यूपी बोर्ड एवं सीबीएससी में टॉपर छात्र छात्राएँ पत्रकार सहित क़रीब 200 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि गुर्जर समाज में शिक्षा की लौ जल चुकी है जिसमे ईश्वर नागर दिनेश नागर जज ,डा,आईएएस ,आईपीएस एवं बबीता नागर एवं जोटी भाटी जैसे अन्तराष्ट्रीय पहलवान ने समाज एव देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया हैं शिक्षा समाज को जोड़ती है उन्होंने स्वर्गीय जतन भाटी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि जिस व्यक्ति को जाने के बाद इतनी कम उम्र में लोग याद कर रहे हैं तो यह निश्चित तौर पर उस व्यक्ति की क़ाबिलीयत है जो लोगों के दिलों में ज़िंदा है समिति के सभी सदस्यों को उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि डॉक्टर विकास प्रधान की टीम का यह कार्य सराहनीय है वहाँ उपस्थित जनसमूह की उन्होंने सराहना की इस मौक़े पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय जतन भाटी समाज का कोई कोहिनूर थे इस परिवार ने हमेशा समाज के लिए काम किया है जतन भाटी के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य डॉक्टर विकास प्रधान कर रहे हैं उनके तमाम साथी बधाई के पात्र हैं,
इस मौक़े पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि आदरणीय प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव बहुत ही शालीन एवं शांत स्वभाव के इंसान हैं उन्होंने इस कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी और मौजूद जनसमूह का मार्गदर्शन किया जिससे बच्चे प्रेरणा लेकर और मेहनत कर सके और शिक्षा का स्तर बढे शानदार आयोजन के लिए डॉक्टर विकास एवं का धन्यवाद दिया कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव ने कार्यक्रम में पहुंचकर हमारी समिति एवं हम सभी क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है सभी क्षेत्र के लोगों का एवं माताओं बहनों का आभारी हूँ नेताजी ने जो प्रेरणा दी है उसको लगातार आगे बढ़ाने का काम करेंगे,
इस मौके पर राजे प्रधान मा धीरज नागर विनय तालान सुखवीर प्रधान बाबू प्रधान नासिर प्रधान सुबेराम भाटी ज्ञानी चेयरमैन ग़ज़ब प्रधान वेद प्रकाश प्रधान सुधीर भाटी इनदर प्रधान लीला नागर अनिल तालान पवन खटाना डा आयुषी सिंधु तेवतिया शशि मावी ब्रजेश भाटी आलोक नागर लौकेश भाटी सजय कसाना कृष्ण नागर प्रदीप भाटी शशि यादव देवेंद्र टाइगर शुभम चेची मनीष नागर अनिल कसाना मनीष खारी नरेंद्र भाटी संदीप चदीला भारत नागर अनुज नागर सीपी सोलकी हरेनदर नागर विपिन कसाना जगत बीडीसी जितू गुर्जर नितिन प्रधान निककी भाटी हिमाशु तवर उमेश राणा सहित आदि लोग मौजूद रहे,