बुलन्दशहर

डी एम व जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश ताक पर शिक्षा माफिया हावी धड़ल्ले से खोल रहे स्कूल 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )  एक तरफ भीषण शीतलहर के चलते शासन प्रशासन ने स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने की गरज से स्कूल बंद कर देने के आदेश जारी किए दूसरी ओर दबंग शिक्षा माफियाओं द्वारा जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश ताक पर रख धड़ल्ले से स्कूल खोले जा रहे हैं।

औरंगाबाद कस्बे में गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती पर भी सत्तो देवी कन्या हाईस्कूल खुला। सोमवार को भयंकर शीत लहर के बाबजूद अभिभावक अपने नन्हे मुन्नों को स्कूल पहुंचाते नजर आये। अनेक अभिभावकों का कहना है कि स्कूल वाले किसी भी सरकारी आदेश पर अमल नहीं करते मनमर्जी तरीके से स्कूल खोल रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने हाल ही में दस जनवरी तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था लेकिन सोमवार को झब्बा कालोनी में सत्तो देवी कन्या हाईस्कूल खुला हुआ था। नन्हे मुन्नों को ठंड में सिकुड़ कर स्कूल जाते देखा गया लेकिन स्कूल संचालक को किसी पर कोई तरस नहीं आया। यह हाल तो तब था जबकि गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती पर सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!