
औरंगाबाद (बुलंदशहर )आर के पब्लिक स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने संयुक्त रूप से सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।
प्रबंधक शाहिद अली ने कहा शिक्षा के बिना समाज अधूरा है। शिक्षा ही समाज को सभ्य और शालीन बनाती है। उन्होने कहा कि
गुरु समान दाता नहीं
याचक शिष्य समान
तीन लोक की संपदा
सो गुरु दीन्हीवान
प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने शिक्षक दिवस के इतिहास पर नजर डालते हुए बताया कि महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।
यदि समाज को सशक्त बनाना है तो शिक्षा को सशक्त बनाना होगा। शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक होते हैं। उनका सम्मान समूचे समाज का सम्मान है। शिक्षक बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ अनुशासन श्रेष्ठ संस्कार और जीने की कला सिखाते हैं।
सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर महान शिक्षाविद एवं देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी गई और मिष्ठान वितरित किया,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल