मास कम्युनिकेशन और मीडिया स्टडीज़ के विद्यार्थियों का “न्यूज़ नेशन” मीडिया हाउस का शैक्षणिक भ्रमण

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज़ के मास कम्युनिकेशन एवं मीडिया स्टडीज़ विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में “न्यूज़ नेशन” मीडिया हाउस का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाचार उद्योग के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना तथा उन्हें कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक कार्य परिवेश में समझने का अवसर प्रदान करना था।
इस अवसर पर संकाय की डीन और विभागाध्यक्ष प्रो. बंदना पांडेय ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि उद्योग के वास्तविक अनुभव से भी सीखें। इसी उद्देश्य से हम अपने विद्यार्थियों को समय-समय पर विभिन्न मीडिया संस्थानों के भ्रमण पर भेजते हैं, ताकि वे मीडिया उद्योग की कार्यसंस्कृति को नज़दीक से समझ सकें।”
इस दौरान विद्यार्थियों ने न्यूज़ नेशन के विभिन्न विभागों जैसे न्यूज़रूम, प्रोडक्शन, एडिटिंग, ग्राफिक्स और प्रसारण नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। चैनल के वरिष्ठ पत्रकारों और तकनीकी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए न्यूज़ प्रोडक्शन की प्रक्रिया, न्यूज़ एथिक्स और डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी।
भ्रमण का नेतृत्व विभाग की तरफ़ से डॉ विनीत कुमार, डॉ बिमलेश कुमार और मिस शोभा छात्रों ने किया । अंत में विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत शिक्षाप्रद बताया और कहा कि इसने उन्हें मीडिया जगत की वास्तविक चुनौतियों और अवसरों को बेहतर ढंग से समझने में मदद की।





