ग्रेटर नोएडा

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम द्वारा उद्यमी शिविर का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के ऑडिटोरियम में 18 सितंबर को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) द्वारा प्रबंधकीय विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वरोजगार के अवसरों के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में निगम की ओर से आए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को व्यवसाय स्थापना की प्रक्रिया, वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता, उत्पाद चयन, जोखिम प्रबंधन, ग्राहक संतुष्टि तथा उद्यमिता से जुड़ी चुनौतियों के समाधान जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि सफल व्यवसाय हेतु पारिवारिक सहयोग और सही रणनीति का होना कितना महत्वपूर्ण है।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछकर अपनी गहरी रुचि प्रदर्शित की। उन्हें रोजगार सृजन, बाजार की जरूरतों को समझने और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यावहारिक जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री देवेंद्र गौतम, डिप्टी मैनेजर (NSIC, अलीगढ़), श्री पवन शर्मा और श्री विजेंद्र सिंह, डायरेक्टर (अलीगढ़ बिजनेस इनोवेशन एसोसिएशन) रहे। वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को नवाचार और दृढ़ संकल्प के साथ उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं कुलपति महोदय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में कॉरपोरेट रिलेशंस के निदेशक डॉ. विनय लिटोरिया, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. लवी सारिकवाल, डॉ. कविता सिंह तथा डॉ. अजय कंसल भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!