दनकौर
श्री द्रोणाचार्य( पी0जी 0)कॉलेज में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा “विषय पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य( पी0जी 0)कॉलेज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में सड़क सुरक्षा क्लब के अंतर्गत सचिव रजनीकांत अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार की देखरेख तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवानंद सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा क्लब के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा “विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ! निबंध प्रतियोगिता में परीक्षक के रूप में डॉक्टर सूर्य प्रकाश,डॉ राजीव पांडे रहे तथा इनके द्वारा सहयोग किया गया!निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया शर्मा, द्वितीय स्थान अनुष्का तथा तृतीय स्थान हिमांशी ने प्राप्त किया!
निबंध प्रतियोगिता में अनेक छात्राएं एवं एनएसएस के स्वयं- सेवियों ने भाग लिया!