जीबीयू में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

ग्रेटर नोएडा :गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा एवं साहित्य विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़े (12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक ) के अंतर्गत 17 सितम्बर 2025 को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बौद्ध अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य, समन्वयक डॉ. विभावरी एवं हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रेनू यादव रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों की निबंध लेखन कला का मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. दिवाकर गरवा ने बताया कि विद्यार्थियों को एक घंटे में ‘हिंदी राष्ट्र की आत्मा और पहचान’ विषय पर निबंध लेखन कराया गया। इस अवसर पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. बंदना पांडेय ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करके हिंदी भाषा के उत्थान के लिए सभी को प्रेरित किया। इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम सह-संयोजक डॉ. ममता कुमारी, डॉ. अपर्णा, श्रीमती संगीता, डॉ. ओबैदुल ग़फ़्फ़ार समेत विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राएँ भी मौजूद रहे।