बुलन्दशहर

अधिशासी अधिकारी खुद करा रहा भूमाफियाओं से सांठगांठ कर अवैध कब्जे !

जिलाधिकारी से हुई शिकायत

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) भीम आर्मी नेता शाकिर मेवाती ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि कस्बे में भूमाफियाओं द्वारा गाटा संख्या 267 में नक्शा पास कराए जाने के बाबजूद गाटा संख्या 266 जो कि सरकारी भूमि है में मकान बना कर अवैध कब्जा कर लिया गया है। आला अधिकारियों द्वारा पांच बार अधिशासी अधिकारी को उक्त अवैध कब्जे को हटवाने के आदेश दिए गए लेकिन उक्त कब्जा बरकरार है यही नहीं इस मकान पर भूमाफियाओं द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जब अधिशासी अधिकारी को इस अवैध निर्माण को रूकवाने के लिए आग्रह किया गया तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। एस डी एम सदर ने पुलिस को मौके पर भेजकर उक्त निर्माण कार्य को रूकवाया। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि अधिशासी अधिकारी शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने की गरज से मीडिया में नगर पंचायत की ढाई सौ करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त कराने का दावा करते नहीं थक रहे जबकि हकीकत यह है कि नगर पंचायत के सभासद और पंचायत अध्यक्षा भी इनके कारनामों से संतुष्ट नहीं हैं और पंचायत अध्यक्षा ने स्पष्टीकरण मांगा हुआ है। शिकायती पत्र में ईओ के पूर्व कार्यकाल स्थल पर सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द कराने में सहयोगी होने पर दो एफ आई आर बुढापुर बिजनौर थाने में दर्ज होने की जानकारी देते हुए इनके वर्तमान कार्यकाल के कारनामों की जांच उच्च अधिकारियों से कराये जाने की मांग भी की गई है। भीम आर्मी नेता ने एस डी एम सदर नवीन कुमार से भी भैंट कर शिकायती पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कराने और सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जों को रूकवाने की मांग की है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!