ग्रेटर नोएडा

“द ग्लोबल एज: IELTS एवं ओवरसीज़ अवसर” विषय पर एक्सपर्ट टॉक जीएनआईओटी में सफलतापूर्वक संपन्न

ग्रेटर नोएडा:हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहाँ सीमाएँ मिट चुकी हैं – एक ग्लोबल विलेज, जहाँ अवसर असीमित हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि इन अवसरों के द्वार कैसे खोले जाएँ? हम खुद को कैसे इस योग्य बनाएं कि न केवल दुनिया में कदम रखें, बल्कि सबसे अलग और बेहतर बनकर उभरें?

इसी प्रश्न का उत्तर देने हेतु GNIOT में आयोजित “The Global Edge: IELTS & Overseas Opportunities” विषय पर एक्सपर्ट टॉक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन CSDC – Corporate Skills Development Centre द्वारा B.Tech तृतीय वर्ष एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, करियर पाथवे तथा IELTS तैयारी के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना था।

इस सत्र की मुख्य वक्ता सुश्री दीप्ति गर्ग एवं सुश्री गुनीत कोछर — सर्टिफाइड करियर काउंसलर एवं डायरेक्टर (Covan Educom) रहीं। उनके मार्गदर्शन ने विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और स्पष्टता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेषज्ञों ने IELTS परीक्षा के रणनीतिक महत्व पर विस्तृत चर्चा की तथा उच्च बैंड स्कोर प्राप्त करने हेतु उपयोगी सुझाव दिए और तैयारी की प्रक्रिया को सरल रूप में समझाया।

सत्र अत्यंत इंटरैक्टिव रहा, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। Q&A सेगमेंट में विद्यार्थियों ने देश चयन, वीज़ा प्रक्रिया तथा सांस्कृतिक अनुकूलन (cultural adaptation) से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।

यह सत्र छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं भविष्य के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!