आस्था

नागेश्वर मंदिर में लगा श्रृद्धालुओं का मेला 

सैकड़ों शिवभक्त कांवड़ियों ने किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक पुलिस रही चौकस ,प्रशासन नदारत 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )महाशिवरात्रि पर्व पर तमाम मंदिरों, शिवालयों में उमड़ी अपार भीड़ ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। देर शाम तक हर हर महादेव,बोल भोले की बम ,के जयघोषों से मंदिर परिसर गूंजते रहे। मंदिरों में श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया

नगर व क्षेत्र में जन जन की आस्था का केंद्र बने प्राचीन नागेश्वर मंदिर में भोर से ही श्रृद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। मंदिर परिसर में आश्रय लिए सैंकड़ों कांवड़ियों ने भी अपने अराध्य देव को पवित्र गंगा स्थलों से पदयात्रा कर लाई गई कांवड़ों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला शुरू कर दिया। मंदिर में श्रृद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। हर हर महादेव बोल भोले की बम के उदघोष से समूचा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। श्रृद्धालुओं को बेल-पत्र मंदिर के सेवादारों ने उपलब्ध कराये। मंदिर के महंत आचार्य कुलदीप शास्त्री एवं आचार्य शारदा त्रिपाठी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई एवं श्रृद्धालुओं को प्रसाद से नवाजा। मंदिर की तमाम व्यवस्था मुख्य सेवादार कैलाश कुमार अग्रवाल एवं योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में तमाम सेवादारों ने बखूबी संभाली हुई थी। कमेटी की ओर से खीर प्रसाद व शनि धाम कमेटी ने भी अपनी अपनी से सभी श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित कराया।

थाना प्रभारी वरुण शर्मा मय फोर्स मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था व कड़ी चौकसी बनाये रहे दूसरी ओर शासन के तमाम आदेशों को ताक पर रखकर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर आना अथवा मौजूद रहना मुनासिब नहीं समझा।

प्राचीन नागेश्वर मंदिर पर इस बार रिकॉर्ड संख्या में कांवड़ियों ने अपनी कांवडें समर्पित कर अपनी श्रद्धा और भक्ति का परिचय दिया।

गायत्री सत्संग भवन स्थित शिव मंदिर, चामुंडा मंदिर परिसर, थाने वाले मंदिर मिल रोड स्थित मंदिर ढाक वाले शिवालय सिप्टैनगढी मंदिर अग्रवाल धर्मशाला स्थित शिव मंदिर मंडके बाबा के मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों में श्रृद्धालुओं का भारी जमावड़ा लगा रहा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!