ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वी एस लक्ष्मी ने किया सेक्टर पी-4 का दौरा 

ग्रेटर नोएडा :आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वीएस लक्ष्मी ने सेक्टर पी-4 का दौरा किया जिसमें प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा सीनियर मैनेजर पी पी मिश्रा प्रशांत समाधियां हरिंदर सिंह जैनर जितेंदर भाटी अन्य अधिकारी मौजूद रहे इस संबंध में सेक्टर निवासी एवं किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि अधिकारियों ने पार्कों का निरीक्षण ओपन जिम का निरीक्षण एवं सेक्टरों में टूटी पली-नालियों का निरीक्षण किया है जिसमें प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने पार्कों के रख रखाव को लेकर नाराज़गी जतायी और ठेकेदार को एक महीने का समय दिया और कहा कि यदि एक महीने में पार्कों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा जल्द ही टूटी पड़ी नालियों का टेंडर कराकर काम शुरू किया जाएगा ,

पार्कों में जो पेड मर गये है नये पेड़ लगाने का आदेश दिया गया है सीवर एवं नाली की समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने का निर्देश निचले अधिकारियों को दिया गया हैं इस मौके पर कृष्ण नागर गजेंद्र भाटी ललित भाटी सहित आदि लोग मौजूद रहे !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!