किसान यूनियन (भानू) की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा, अक्टूबर में होगी महापंचायत
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) भारतीय किसान यूनियन भानू की अहम् बैठक कैम्प कार्यालय पर बुधवार को आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि जिन किसानों की जमीनों को जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित किया गया है उन्हें अभी तक पैसा नहीं दिया गया है।जेवर एयरपोर्ट के आसपास के गांवों के लिए रास्ते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ किसानों को ट्युवैलों की बिजली फ्री दिये जाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है दूसरी तरफ किसानों को दो गुनी ज्यादा रकम के बिजली बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से टोल नाकों के आसपास बीस किलोमीटर तक रहने वाले लोगों को टोल टैक्स से छूट दिए जाने की अपील की । उन्होंने किसान आयोग के अविलंब गठन की भी मांग की।
बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि किसानों की समस्याओं को लेकर अक्टूबर में गौतमबुद्ध नगर में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता भानुप्रताप सिंह ने की तथा संचालन प्रदेश सचिव चौधरी सोविंदर सिंह प्रधान ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर प्रदेश प्रवक्ता महकार नागर प्रांतीय वरिष्ठ संगठन मंत्री सलेक प्रधान एन सी आर उपाध्यक्ष यशपाल नागर आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल