बीडीआरडी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

दनकौर: बिशम्बर दयाल राममूर्ति सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर गौतमबुद्धनगर में आज मकर संक्रांति का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
14 जनवरी को विद्यालय में मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया सर्व प्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह सभी छात्र/छात्रों को संक्रांति का अर्थ परिवर्तन अथवा बदलाव बताया।
अर्थात जब सूर्य धनुराशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इस परिवर्तन को मकर संक्रांति कहते हैं।दक्षिणायन समाप्त होकर उत्तरायण प्रारम्भ होता है। इस दिन खिचड़ी रेवडी मूंगफली वस्त्र आदि का दान किया जाता है। और अनेक कथा मकर संक्रांति से संबंधित हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र/छात्राओं को मूँगफली और रेवडी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्यों व कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाऐं दीं। राष्ट्रीय गान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ,