मामूली बारिश से हुआ भीषण जलभराव
वाल्मीकि बस्ती, नागेश्वर मंदिर लोहारान मस्जिद की राह दुश्वार

औरंगाबाद( बुलंदशहर )रविवार की रात में हुई मामूली बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्राचीन नागेश्वर मंदिर, वाल्मीकि बस्ती लोहारूरान मस्जिद तक हुए भीषण जलभराव से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जलभराव की समस्या औरंगाबाद कस्बे में कोई नयी समस्या नहीं है लेकिन विकास कार्यों में घपले और तमाम गंभीर अनियमितताओं के चलते कस्बे में जलभराव की समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बन कर रह गई है वहीं दूसरी ओर
औरंगाबाद नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं के विकास और बेहतर साफ़ सफाई व्यवस्था के तमाम दावों को खोखला साबित करती नजर आ रही है। सबसे जटिल समस्या वाल्मीकि बस्ती और लोहारूरान मस्जिद तक आये दिन होने वाले जलभराव से वहां के रहने वालों को महसूस हो रही है।
जहां तक सवाल नागेश्वर मंदिर परिसर के बाहर जलभराव की समस्या का है तो वहां लाखों रुपए पानी की तरह बहा दिए जाने के बाबजूद स्थाई समाधान नहीं हो सका है। जहां तक प्रशासनिक अधिकारियों का सवाल है वो सिर्फ दिशा निर्देश जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने वाले ही साबित हुए हैं। बालका रोड़ कल्याण मंडप के सामने पथवारी मंदिर के आसपास जलभराव से राह गुजरने वाले बेहद परेशान हैं लेकिन कोई समाधान फिलहाल असंभव ही ज्यादा नजर आ रहा है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल