नोएडा

पांचवां सरस आजीविका मेला 21फरवरी से नोएडा शिल्प हाट में, साढ़े चार सौ लखपति दीदी लेंगी हिस्सा

-राजेश बैरागी-
नोएडा :21 फरवरी से 10 मार्च तक नोएडा शिल्प हाट स्थित दो सौ से अधिक दुकानों पर पांचवीं बार आयोजित किये जा रहे सरस आजीविका मेले में इस बार 31 राज्यों से लगभग साढ़े चार सौ लखपति दीदी भाग लेंगी।2021 से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस मेले के माध्यम से स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बनी देशभर की महिलाओं के हुनर, संघर्ष और सफलता की कहानियों का सजीव प्रदर्शन किया जाता है। इस संबंध में आज बुधवार को शिल्प हाट में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले चार वर्षों में इस मेले ने सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनपद की सभी आरडब्ल्यूए, उद्योग व्यापार एसोसिएशन को जोड़ने से लेकर मल्टीप्लेक्स में भी जानकारी प्रसारित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!