फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने गलगोटिया विश्विद्यालय के विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया विश्विद्यालय के छह विद्यार्थियों को शार्ट फिल्म मेकिंग (फिक्शन) का पुरस्कार मिला है। विश्विद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को यह पुरस्कार गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (GKFTII) की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 में प्राप्त हुआ. मशहूर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में निखिल सिंह, अंश सिंह, अंश मिश्रा, शिवाय मिश्रा, अनुक्ता और निकिता शाही शामिल हैं. सभी विद्यार्थी स्नातक द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं.
“जीकेएफटीआईआई फिल्म फेस्टिवल” भावी फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं के लिए मंच प्रदान करता है। फिल्मों का मूल्यांकन उनकी अवधारणा, अभिनय, ध्वनि और संपादन के संदर्भ में दर्शकों पर उनके समग्र प्रभाव के आधार पर किया गया।
विद्यार्थियों से तीन कैटेगरीज में फ़िल्में आमंत्रित की गयी थी-शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और पब्लिक सर्विस विज्ञापन।