नाई नगला में मृतक महिला के स्वजनों को सौंपा आर्थिक मदद का चैक
बरसात में मकान की छत गिरने से हुई थी महिला की मौत
प्रभारी मंत्री डा अरुण कुमार सक्सेना ने मृतक महिला के स्वजनों को सौंपा चेक
किसानों में जनपद के प्रभारी मंत्री को दिया शिकायती पत्र
छतारी : बीते दिनों हुई बरसात से मकान गिरने से वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। शुक्रवार की शाम गांव नाई नगला में पहुंचे प्रभारी मंत्री डा अरुण कुमार सक्सेना ने मृतक महिला के स्वजनों को आर्थिक मदद का चैक सौंप दिया। उधर, किसानों ने शिकायती पत्र देते हुए जांच के बाद मुआवजा दिलाने की मांग की।
छतारी के गांव नाई नगला निवासी कलावती देवी (75) पत्नी ठाकुर दास की 12 सितंबर को बरसात में मकान की छत के नीचे से मौत हो गई थी। शुक्रवार को मृतक वृद्ध महिला के घर जनपद के प्रभारी मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सैना ने पहुंचकर स्वजनो से मुलाकात की। घटना का दुख जताते हुए एसडीएम शिकारपुर दीपक कुमार को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जहां पर प्रभारी मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार ऋषि, शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल मंडल अध्यक्ष रवेंद्र मीणा, परबेन्द्र देशवाल ने संयुक्त रूप से मृतक महिला के स्वजनों को आर्थिक मदद का चैक सौंप दिया है। उसी क्रम में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है। उधर, उसी दौरान क्षेत्र के किसानों ने एक जुट होकर प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते दिनों बरसता में किसानों की धान की पकी फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने मंत्री को शिकायती पत्र देते हुए बरसात से हुए नुकसान की जांच कर मुआवजे की मांग की। इस मौके पर परबेंद्र देशवाल, विमल राघव, उमेश कुमार, एदल सिंह, जितेंद्र, रविन्द्र पाल, रवि कुमार, त्रिलोक सिंह, बुद्धसेन, देवीराम आदि मोजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा