बुलन्दशहर

दुकानदार स्वयं हटायें अपना अवैध अतिक्रमण पांच दिन की मौहलत

सड़क सैंटर से दोनों ओर दस मीटर तक सीमा निर्धारित, पंद्रह दिसंबर के बाद चलेगा अतिक्रमण मुक्त अभियान 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे के व्यापारियों की एक बैठक मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पर बुलाई। बैठक को संबोधित करते हुए एस डी एम सदर नवीन कुमार ने कहा कि अतिक्रमण से जहां जाम लगता है वहीं स्वयं व्यापारियों को भी इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं। उन्होंने कस्बे के व्यापारियों को खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने के लिए पांच दिन का समय देते हुए कहा कि पंद्रह दिसंबर के बाद नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी। इसके लिए सड़क सैंटर से दोनों ओर दस मीटर तक की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने का निश्चय किया गया।

बैठक में यह तथ्य प्रकाश में आया कि दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे सरकारी भूमि पर किराया वसूल कर खुद ही ठेली खड़ी करा रखी हैं तथा सब्जी विक्रेताओं को फड पर बैठा कर उनसे मासिक किराया वसूल किया जा रहा है। एस डी एम सदर ने इसके लिए ऐसा कर रहे दुकानदारों को तीन दिन का समय देते हुए अपने सामने की जगह ख़ाली करा लेने अथवा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए सख्त हिदायत दी।

पंचायत अध्यक्षा सलमा अब्दुल्ला ने सब की सहमति से अतिक्रमण हटाने तथा सभी से सहयोग देने का आग्रह किया।

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करना कानूनी अपराध है। इसको सहन नहीं किया जायेगा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पंद्रह दिसंबर के बाद शुरू की जायेगी। किसी भी अतिक्रमण को बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में ओवरलोड ट्रक गुजरने, गन्ना लदे ओवरलोड वाहनों की समस्या भी उठाई गई जिसपर थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। कस्बे में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए वैंडिंग जोन , पार्किंग, आदि बनाने का भी निर्णय अधिकारियों ने लिया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, सभासद शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती, हिना, इखलाख कुरैशी, अब्दुल्ला कुरैशी, ग्रीस लोधी, निखिल सिंघल एडवोकेट नितिन सिंघल प्रवेश लोधी जाने आलम नईम कुरैशी शिवकुमार गुप्ता मनोज गुप्ता, आलोक अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल एडवोकेट पुनीत सिंघल नितिन सिंघल ऋषि पाल भड़ाना,शिवम गर्ग, नरेश वर्मा विशाल वर्मा, मुकेश कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!