एक्सपायरी बीज व कीटनाशक दवाई बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की मांग

बिलासपुर :शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर मैंन रोड स्थित कृषि केंद्र पर एक्सपायरी बीज व कीटनाशक दवाई बेचने के संबंध में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि जिले में इस समय नकली बीज व कीटनाशक दवाईयां जोरो पर बेची जा रही है। जिस पर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जाती है। प्रवीण भारतीय ने बताया बिलासपुर मैंन रोड स्थित कृषि केंद्र पर इमलिया निवासी एक किसान ने कई तरह के बीज और कीटनाशक दवाईयां खरीदी लेकिन वो अंकुरित नहीं हुए जिसकी शिकायत करने पहुंचे किसान से दुकानदार ने बदतमीजी की । जिसकी शिकायत शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से की गई तथा मांग की कि जल्द से जल्द एक्सपायरी चीजें बेचने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही की जाए।