औरंगाबाद (बुलंदशहर) अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गोयल के स्याना रोड स्थित प्रतिष्ठान पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। और तिरंगे को ससम्मान सलामी दी। राष्टृगान हुआ।अपने संबोधन में थाना प्रभारी ने कहा कि आजादी का पर्व सभी देशवासियों के लिए गौरव का पर्व है। समाज में भाईचारा कायम रखें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को हर संभव सहयोग दें।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल, व्यापारी नेता जयप्रकाश गुप्ता, हेमंत गुप्ता, नितिन सिंघल ,चेतन कंसल अक्षय गोयल, अखिलेश सिंघल, कशिश अग्रवाल, दिनेश कुमार, एस एस आई मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत कांस्टेबल राजवीर सिंह, निरंजन लाल शर्मा, आदि मौजूद रहे। मिष्ठान वितरण कर समापन किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल