खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़े पांच कुंटल एक्सपायरी नूडल्स
नष्ट कराये ख़राब न्यूडल्स ,भरे आधा दर्जन सैंपल,खाद्य सुरक्षा विभाग की कड़क कार्रवाई निरंतर जारी
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सोमवार को खाद्म सुरक्षा विभाग के जांच दल ने औरंगाबाद कस्बे में एक किराना स्टोर पर छापा मारकर पांच कुंटल एक्सपायरी न्यूडल्स पकड़े एक्सपायरी न्यूडल्स को अधिकारियों ने कब्जे में लेकर अपनी उपस्थिति में नष्ट कराया । नष्ट कराये गये नूडल्स का बाजार मूल्य लगभग पच्चीस हजार रुपए बताया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नाजिम खान पुत्र मौहम्मद राजुद्दीन किराना स्टोर से बरामद एक्सपायरी नूडल्स के अलावा सरसों तेल का नमूना भी लिया।
टीम ने अगौता में पवन कुमार सैनी मिष्ठान भंडार से कलाकंद का तथा राजवीर मिष्ठान भंडार अगौता से बेसन लड्डू का नमूना लिया।
टीम ने धमैडा अड्डा बुलंदशहर स्थित ललित कुमार पुत्र बालकिशन सोनपापड़ी वाले के यहां से सोनपापड़ी,सूजी हलवा तथा आटे की टिक्की मिठाई के नमूने लिए तथा सभी नमूने जांच पड़ताल हेतु लैबोरेटरी भेजे।
खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एक्सपायरी सामान बेचने वालों तथा घटिया खाद्म पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी किसी भी मिलावट खोर को बख्शा नहीं जाएगा।
जांच टीम में एफ एस ओ महेश कुमार, मनीषा शर्मा, संजीत कुमार राममिलन राना अनिल कुमार एवं सुपर वाइजर बिहारी लाल शुक्ला शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल