खाद्य सुरक्षा विभाग ने की पेठा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई
मिली गंदगी की भरमार भरा पेठे का सैंपल
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) गोपनीय शिकायत पर खाद्म सुरक्षा विभाग की टीम ने एक पेठा फैक्ट्री पर पहुंचकर पेठा मिठाई का सैंपल भरा। फैक्ट्री में तमाम गंदगी मिली। अधिकारियों ने फैक्ट्री पर मौजूद कर्मचारी को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील सदर महेश कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने गुरुवार को स्टेट हाइवे पर सराय छबीला में अग्रसेन कालेज के समीप चल रही गर्ग टृैडिंग कंपनी पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। वहां गंदगी की भरमार के बीच पेठा मिठाई बनाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार कौशल ने निर्मित पेठा मिठाई का सैंपल लिया। मौके पर मौजूद मिले जितेंद्र कुमार को साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए गए। जांच दल में एफ एस ओ संजीत कुमार, महेश कुमार, राममिलन राना, अनिल कुमार कौशल सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला शामिल रहे।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनीत कुमार सिंह ने बताया कि इस फैक्ट्री की शिकायत मिली थी जिसपर टीम भेज कर कार्रवाई कराई गई है। उन्होंने विभागीय जांच कार्रवाई निरंतर जारी रहने और मिलावटखोरों पर कड़ा सबक सिखाने की बात कही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल