बुलन्दशहर

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नष्ट कराये पंद्रह हजार सडे गले अंडे

एक दर्जन भरे सैंपल मचा हड़कंप 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर एक दर्जन नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे। मौके पर मौजूद घटिया सडे गले अंडे दूषित चेरी घटिया मिठाई एवं एक्सपायरी खाद्य तेल भारी मात्रा में नष्ट कराया।

टीम ने बीसा कालोनी स्थित आरिफ पुत्र अब्दुल हमीद की से बेसन, बेसन लड्डू, पामोलिन रिफाइंड तेल तथा बत्तीसा मिठाई के सैंपल लिए । टीम ने गंदगी में बनाई जा रही पांच कुंटल दूषित मिठाई और एक्सपायरी 128 पैकेट रसोई नं एक तेल के मौके पर ही नष्ट कराये। टीम ने 40 किलो बेसन को भी सीज कर दिया है।

टीम ने मऊ खेड़ा में आरिफ खान पुत्र आमीन खान की बेकरी में रस्क, मैंदा नमक तथा रिफाइंड सोयाबीन तेल के सैंपल लिए। इसी जगह आसिफ खान पुत्र आमीन खान की बेकरी से भी रस्क और रिफाइंड सोयाबीन तेल के सैंपल लिए।

इसके अलावा टीम ने सोहराब पुत्र मौहम्मद सहनूल की बेकरी में रखे सडे गले पंद्रह हजार अंडे मौके पर नष्ट कराये तथा रंगीन चैरी और फ्रूट केक के सैंपल लिए।

जांच दल में खाद्म सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार संजीत कुमार मुनेंद्र सिंह राना मनीषा शर्मा राममिलन राना, अनिल कौशल,सेनेटरी सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!