औरंगाबाद (बुलंदशहर) खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुलावठी के निकट गांव कोटा में छापा मारकर लगभग पांच सौ लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा है। जांच पड़ताल जारी है।
खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने गोपनीय सूचना पर तहसील सदर के गांव कोटा में जय ढूला बाबा डेयरी पर पहुंचकर लगभग पांच सौ लीटर सिंथेटिक दूध कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। डेयरी मालिक गौरव बताया गया है। समाचार भेजे जाने तक कार्रवाई जारी है।
टीम का नेतृत्व खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने किया संजीत कुमार राममिलन राना आदि मौजूद हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल