ग्रेटर नोएडा

चार दिवसीय भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082 का  समापन 

ग्रेटर नोएडा:अंतिम दिन समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 12 एकेडमी के बच्चों की टोली ने भाग लिया। समन्वयक गुड्डी तोमर तथा डॉ आरती शर्मा ने बताया कि समूह नृत्य प्रतियोगिता में जे एस एकेडमी प्रथम, स्वप्निल एकेडमी द्वितीय तथा भाग्यश्री तृतीय रहे। मंच संचालन दुर्गेश्वरी सिंह ने किया।

उमंग उत्सव में रंगोली, मिले सुर मेरा तुम्हारा एकल व समूह गायन, मेंहदी, इंद्रधनुष, चित्रकला, एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता में कुल 628 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

शिक्षक विधायक श्री चन्द शर्मा ने सभी विजयी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

बाद में डॉ कुमार आदित्य के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुकेश शर्मा, संदीप शजर, डॉ ज्योति उपाध्याय, स्वदेश यादव आदि कवियों ने देश भक्ति की कविताओं का पाठ किया।

कार्यक्रम में अजेय गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल , देवीशरण शर्मा, विवेक अरोड़ा , सविता शर्मा , कांति पाल, मीनाक्षी, वंदना, विनीता, बीना अरोरा, सीमा, रीना गुप्ता, संगीता सक्सैना आदि लोग व्यवस्था में शामिल रहे।

रिपोर्ट मुकुल गोयल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!