पुलिस पत्रकार व्यापारी संयुक्त कार्यक्रम में निशुल्क हेलमेट वितरण
हेलमेट लगाकर चलिए सुरक्षित रहेंगे
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) यातायात माह में शुक्रवार को जहांगीराबाद रोड़ चौराहे पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन पत्रकारों एवं व्यापारियों ने बिना हेलमेट लगाये बाइक सवार लोगों को हेलमेट लगाने की नसीहत देते हुए निशुल्क हेलमेट प्रदान किए। ए एस पी रिजुल कुमार ने लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करके अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार तथा पत्रकार राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया और सीट बैल्ट लगाने हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी रिजुल कुमार ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को भविष्य में हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत दी और निशुल्क हेलमेट वितरित किए। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत एस आई खुश्बू राजपूत ,राजवीर सिंह, एन पी एस पब्लिक स्कूल प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट हेमंत गुप्ता वैश्य महासंगठन जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता प्रवेश लोधी शिवम गर्ग पत्रकार नकुल गुप्ता राजेन्द्र गुप्ता राजीव शर्मा, सुशील कुमार अग्रवाल लवली, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल