रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने मनाया नए वर्ष का जश्न

बुलंदशहर:रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा अलका मोटल में CA आयुष बंसल और नवीन गर्ग के संयोजन न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया
पार्टी में विभिन्न प्रकार के गेम खेले गए जिसमें सभी ने हिस्सा लियाऔर सभी सदस्यों द्वारा डीजे के मधुर गानों पर डांस किया और जमकर मस्ती की
क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने सभी सदस्यों को नववर्ष शुभकामनाएं दी कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, अजय गोयल का सहयोग रहा,
प्रदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अरविंद गर्ग, दीपक बंसल, मनोज गोयल ने सफल आयोजन के लिए नवीन गर्ग, आयुष बंसल, अंकुर गर्ग को पटका पहनकर सम्मानित किया लवकेश गुप्ता, डॉ सचिन, डॉ नवीन मित्तल ,विपिन अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, जुग्नेश बंसल, कृष्ण मोहन, विभु बंसल, अजय कंसल, अजय मित्तल, विनय गुप्ता, CA अंशित अग्रवाल, मुनेश कंसल ,दिव्यांशु कंसल, नीरज राघव, शुभम बंसल , आदि बड़ी संख्या में परिवार सहित सभी उपस्थित रहे,
रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7






