ग्रेटर नोएडा

गलगोटिया विश्वविद्यालय व एम्स नई दिल्ली ने नेवर अलोन ऐप लॉन्च कर छात्रों व समाज के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहल

ग्रेटर नोएडा:गलगोटिया विश्वविद्यालय में शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सहयोग से विकसित एआई आधारित मोबाईल ऐप नेवर अलोन के संबंध में एक महत्वपूर्ण एमओयू पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। यह प्लेटफ़ॉर्म मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और सुलभ सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत में परामर्श मनोवैज्ञानिक डॉ. दीपिका दहिमा ने नेवर अलोन ऐप के उद्देश्यों और दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि कैसे यह पहल मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को हर किसी के लिए सुलभ बनाने में मदद करेगा। इससे कोई भी व्यक्ति अकेला महसूस नहीं करेगा। इसके बाद डॉ. निशांत अहमद ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समझौता मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है और इससे छात्रों तथा पूरे समाज को फायदा होगा।

कर्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुनील गलगोटिया ने कहा कि यह पहल न केवल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। छात्रों के इमोशनल इंटेलीजेंस और मानसिक मजबूती के दम पर कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। यह एमओयू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने एम्स के डॉ. निशांत अहमद तथा श्रीमती मीता मिश्रा की मौजूदगी में किया सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!