बुलन्दशहर

आर के पब्लिक स्कूल में हुआ गांधी जयंती समारोह 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )आर के पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गांधी शास्त्री जयंती समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं ने बापू और लालबहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में शाहिद अली ने कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी मोहनदास करमचंद गांधी ने देश को आजाद कराने और समाज सुधार के जो प्रयास किए उनके लिए यह देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने बताया कि महात्मा गांधी अनेकों बार जेल गए आजादी के लिए उन्होने सत्याग्रह आंदोलन चलाया सही कहा किसी ने दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।

महात्मा गांधी ने सत्य का सहारा कभी नहीं छोड़ा। हमें उनके आदर्शों और मूल्यों का अनुसरण कर समाज और देश हित में काम करना चाहिए।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्होने बताया कि शास्त्री जी ने जय-जवान जय किसान के नारे को हकीकत में साकार कर दिखाया। भारतीय सैनिकों में अदम्य साहस और बलिदान की भावना भरने में उन्होने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। शास्त्री जी जी की ईमानदारी निष्ठा और कर्तव्य परायणता बेमिसाल है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और सलामी दी गई। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने महान आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित की। बच्चों ने कविता कहानी आदि सुनाई और बापू शास्त्री जी का भाव पूर्ण स्मरण किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!