के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में गांधी शास्त्री जयंती समारोह संपन्न

औरंगाबाद( बुलंदशहर) राष्टृपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर गुरुवार को के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में जयंती समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अर्पित ठाकुर एवं प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प वर्षा करके किया। उन्होने बच्चों को दोनों महान आत्माओं के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आग्रह किया। उन्होने बच्चों को सदैव सत्य बोलने और बड़ों का आदर करने की भी बात कही,
ध्वजारोहण कर राष्टृगान कर सलामी दी गई।
इस अवसर पर बच्चों ने चित्रकला रेखा चित्र और पोस्टर के माध्यम से सत्य अहिंसा सादगी और देशभक्ति जैसे शास्वत मूल्यों का सुंदर चित्रण किया। सभी ने बच्चों के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया।
प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किए।