औरंगाबाद (बुलंदशहर ) आर के पब्लिक स्कूल में शनिवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने गणपति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि गणपति बप्पा का जन्मदिन गणेश चतुर्थी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। गणेशोत्सव गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक पूरे दस दिन निरंतर चलता है। गणेश जी का पूजन प्रत्येक मांगलिक कार्य में सर्वप्रथम किया जाता है।
इस अवसर पर बच्चों ने गणपति बप्पा का वेश धारण किए। विद्यालय में गणपति बप्पा की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। बच्चो ,शिक्षक शिक्षिकाओं, तथा अनेक अभिभावक गणों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल