ग्रेटर नोएडा
गणपति बप्पा को धूमधाम से किया विसर्जन

ग्रेटर नोएडा:ऐस सिटी निवासियों ने मिलकर गणपति बप्पा को 27 अगस्त में मंदिर में विराजमान किया,ओर 31 अगस्त को धूमधाम से विसर्जन किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में निवासियों ने भाग लिया और हर्ष उल्लास के साथ बप्पा की शोभा यात्रा निकाली गई।
इससे समाज को एकजुट और सौहार्द का संदेश दिया । आयोजन में नम्रता मकुमार, सुरजीत सिंह,सौरभ अग्रवाल, सुमन गुप्ता, पवन गुप्ता, दीनदयाल , पवन गौतम,पवन यादव,सिंपी, मधु जी,अशोक गुप्ता ,रत्नेश, सतीश,प्रवेश ,नवीन ने प्रमुख भूमिका निभाई।