ग्रेटर नोएडा

सिसौली से कोई बड़ा ऐलान करने की घोषणा के तुरंत बाद गौतम बुध नगर प्रशासन आया हरकत में

कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की प्रशासन के साथ लगभग तीन घंटे तक चली वार्ता

ग्रेटर नोएडा: चौधरी राकेश टिकैत  के द्वारा गौतम बुधनगर के आंदोलन के मद्देनज़र 23 दिसंबर को सिसौली से कोई बड़ा ऐलान करने की घोषणा के तुरंत बाद गौतम बुध नगर का प्रशासन हरकत में आ गया है ।आज कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की  कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ,जिलाधिकारी मनीष वर्मा से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई ।लगभग तीन घंटे तक चली वार्ता में प्रशासन की ओर से एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे व ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे ।

संयुक्त किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जेल में बंद किसानों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ,एक से दो दिन में सभी किसान जेल से बाहर आ जाएँगे।आंदोलन के दौरान किसानों की ज़ब्त गाड़ियों व ट्रैक्टरों को भी तुरंत प्रभाव से छोड़ने का आदेश दिया । कमिश्नर एवं डीएम साहब ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्दी ही किसानों की मांगों दस प्रतिशत प्लॉट एवं 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की शासन स्तर पर बातचीत आरंभ करायी जाएगी ।बातचीत के द्वारा ही उक्त समस्याओं का हल निकाला जाएगा।वार्ता बहुत ही शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई ।

मीटिंग से बाहर निकलकर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि  टिकैत साहब के द्वारा 23 दिसंबर से पहले संयुक मोर्चा के द्वारा किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की कोई भी घोषणा नहीं की गई है और ना ही ऐसी कोई योजना है।यदि कोई भी व्यक्ति या संगठन इस तरह का कोई आंदोलन या प्रदर्शन करता है तो यह उसका व्यक्तिगत निर्णय होगा तथा इसकी ज़िम्मेदारी स्वयं आंदोलन कर्ता की होगी । संयुक्त किसान मोर्चा इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा ,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!