बागपत

स्याद्वाद कॉलेज में दिव्यांगों को किया उपकरणों का वितरण

बागपत (उत्तर प्रदेश) नगर के स्याद्वाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, रिवर पार्क में अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली एवं स्याद्वाद जैन एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से दिव्यांगों को उपकरण वितरण व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि स्नेहलता गुप्ता की स्मृति में जगदीश प्रसाद गुप्ता चाचा साड़ी वाले परिवार, दिल्ली के सहयोग से 61वें दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ एवं पैर), पोलियोकैलिपर्स, ऑर्थोशूज (जूते), स्टिक, तथा श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान किए गए । स्याद्वाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, रिवर पार्क में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे अनुभवी चिकित्सकों द्वारा रोगियों के हृदय, त्वचा, हड्डी, बाल रोग, स्त्री रोग, नेत्र व दंत रोग आदि की जांच की गई । संस्थान के सचिव शिखर चंद जैन ने दिव्यांग शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल आयोजन के लिए संस्थान के चेयरमैन नागेंद्र जैन गोयल सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त्त किया। इस अवसर पर कैम्प के मुख्य अतिथि योगेश गुप्ता, डाॅ दिनेश कुमार, तरुण मित्र परिषद के सहसचिव आलोक जैन, जियो और जीने दो ट्रस्ट के सचिव हेम चंद जैन, महामहिम राष्ट्रपति जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रवीण मलिक, सोनिया तिरखा, डॉक्टर ललित मोहन शर्मा, राहुल जैन, प्रवीण शर्मा, उपेन्द्र तोमर सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!