ग्रेटर नोएडा

जीबीयू के छात्रों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

ग्रेटर नोएडा:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान जाने से देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस दुखद घटना के विरोध में और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के छात्रों ने एक कैंडल मार्च का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में एकत्र हुए छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखा और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान छात्रों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “देश एकता ज़िंदाबाद” जैसे नारे लगाए। उन्होंने देश में शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी दिया।

इस कैंडल मार्च में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण भी छात्रों के साथ उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्यजनों में डॉ. कविता सिंह, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. कपिल शेखर, डॉ. चांद बाबू, डॉ. मंदीप, श्री पंकज, श्री मनीष, डॉ. राकेश कुमार, श्री नमन आनंद, सारांश, शोमिल तथा अनेक अन्य शिक्षक व छात्र शामिल थे।

जीबीयू परिवार ने इस संवेदनशील मौके पर देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आतंकवाद के विरुद्ध सशक्त आवाज़ उठाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!