ग्रेटर नोएडा

सेक्टर डेल्टा-2 में आम सभा एवं दीपावली मिलन समारोह संपन्न, मंदिर संबंधी मुद्दे पर उठी गंभीर आवाज़

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर डेल्टा-2 में आरडब्ल्यूए की ओर से आयोजित वार्षिक आम सभा एवं दीपावली मिलन समारोह रविवार को बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में सेक्टरवासी उपस्थित रहे।

इस मौके पर अध्यक्ष बॉबी भाटी ,महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सभा में सेक्टर की आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और अनेक विकास, सुरक्षा तथा सामुदायिक विषयों पर चर्चा हुई। सेक्टर के गेट के सौंदर्यकरण पर चर्चा हुई जिसमें सभी ने अपनी सहमति दर्ज की और दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि पूरे सेक्टर में रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा, जिससे सेक्टर डेल्टा-2 दीपावली से पहले ही जगमगा उठेगा। अध्यक्ष ने बताया सभा में मंदिर से जुड़े मुद्दे पर भी गंभीर और सार्थक चर्चा हुई।

सेक्टरवासियों ने भारी बहुमत से निम्न प्रस्ताव पारित किए

मंदिर परिसर में लगा काला पत्थर गलत स्थान पर लगाया गया है, उसे हटाकर उचित स्थान पर लगाया जाए।

मंदिर समिति उन सभी व्यक्तियों की सूची सार्वजनिक करे जिन्होंने अब तक मंदिर के लिए दान या चंदा दिया है।

मंदिर समिति नए सदस्य बनाए और अब तक बने सभी सदस्यों की पूरी सूची सार्वजनिक की जाए।

साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाए कि मंदिर समिति के रहते हुए नया ट्रस्ट बनाने की क्या आवश्यकता थी, इस पर सेक्टरवासियों ने आपत्ति जताई।

सभा में सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि यदि मंदिर समिति इन सभी सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देती, तो सेक्टरवासी उसका बहिष्कार करेंगे।

कार्यक्रम का समापन दीपावली मिलन समारोह के साथ हुआ, जहां सेक्टरवासियों ने एकजुटता, पारदर्शिता और सौहार्द का संदेश दिया,इस मौके पर काफी संख्या में सेक्टर निवासी मौजूद रहे

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!